Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

सिंगापुर दौरे पर सीएम चंद्रबाबू नायडू, बिदादरी हाउसिंग प्रोजेक्ट से हुए प्रभावित

Singapore: सिंगापुर के दौरे के तहत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज बिदादरी हाउसिंग प्रोजेक्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दो घंटे से अधिक समय परियोजना स्थल पर बिताए और इस नवोन्मेषी व पर्यावरण अनुकूल शहरी आवास मॉडल का गहन अध्ययन किया। उन्होंने प्रकृति, विरासत और सामुदायिक जीवन के समावेश की सराहना करते हुए इसे विश्व भर के शहरों के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती को आधुनिक ढांचे और भविष्य की सोच के साथ विकसित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार वैश्विक मानकों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता का लाभ उठाकर नवाचार और सतत विकास को ध्यान में रखते हुए राजधानी का निर्माण कर रही है।

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि सिंगापुर सरकार पहले ही अमरावती का मास्टर प्लान प्रदान कर चुकी है और अब विश्व बैंक भी इस विकास कार्य में प्रमुख भागीदार है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ पूर्व की घटनाओं के चलते सिंगापुर और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच दूरी आ गई थी, लेकिन यह दौरा उस साझेदारी को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। उन्होंने आशा जताई कि दोनों सरकारों के बीच सहयोग आगे भी जारी रहेगा।

बिदादरी एस्टेट की यात्रा के दौरान, जो कि 10,000 से अधिक परिवारों का आवास स्थल है, सिंगापुर के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को "सिटी इन अ गार्डन" की अवधारणा से अवगत कराया। इस परियोजना में परिपक्व वृक्षों का संरक्षण, जलाशयों की सुरक्षा, और पैदल यातायात तथा संपर्कता पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश के शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण व सुलभ आवास निर्माण पर चर्चा की। उन्होंने बिदादरी परियोजना के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट बोर्ड (HDB) की सराहना की, जो 250 एकड़ में फैली इस परियोजना को विकसित कर रहा है और जिसमें हरित ढांचा एवं सार्वजनिक सुविधाएं प्रमुखता से शामिल हैं। वे विशेष रूप से प्रभावित हुए कि अर्बन रिडेवलपमेंट अथॉरिटी (URA) ने एक पुराने शवदाहगृह स्थल को किस प्रकार एक शांतिपूर्ण और स्वागतयोग्य शहरी पार्क में बदल दिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि संवेदनशील स्थलों को भी समाज के लिए पुनः परिकल्पित किया जा सकता है।

आंध्र प्रदेश के लिए सहयोग की तलाश
बिदादरी एस्टेट के दौरे के पश्चात मुख्यमंत्री ने HDB, URA, सिंगापुर कॉरपोरेशन एंटरप्राइज और विश्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अमरावती समेत आंध्र प्रदेश की आगामी शहरी आवास परियोजनाओं में संभावित सहयोग पर चर्चा की गई।

उन्होंने सिंगापुर के हाउसिंग डेवलपमेंट बोर्ड को विकास भागीदार के रूप में आमंत्रित किया और राज्य की शहरी दृष्टि, रणनीतिक लक्ष्य एवं वर्तमान पहलों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने बिदादरी मॉडल को एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया, जिससे आंध्र प्रदेश सीख लेकर भविष्य के लिए समावेशी और रहने योग्य शहर बना सकता है।