Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बीजेपी ने ट्रूडो सरकार को घेरा, कहा- सबूत के बजाय आरोपों के आधार पर कर रही कार्रवाई

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर. पी. सिंह ने बुधवार को कहा कि कनाडा की ट्रूडो सरकार किसी सबूत के बजाय आरोपों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। पार्टी ने कनाडा सरकार से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े सबूतों की विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मांग का समर्थन किया। 

आर. पी. सिंह ने कहा, "नहीं, इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी सरकार, भारत सरकार कनाडा सरकार से निरंतर सुबूत मांग रही है। आप आरोपों के आधार पर सारी कार्रवाई करते हैं, बिना सुबूतों के करते हैं। जयशंकर जी ने ठीक कहा क्योंकि सुबूत हैं, तो पेश करिए और उल्टा हमारी सरकार ने कई सारे वहां पर जो गैंगस्टर्स हैं, आतंकी हैं, जो इस प्रकार की हरकतों में इन्वॉल्व्ड हैं, उनके खिलाफ सुबूत पेश किए हैं, डोजियर दिए हैं। उनको कहा कि इनको भारत भेजिए आप, परंतु वहां की सरकार एक्शन नहीं ले रही और आरोपों के आधार पर आप इतना बड़ा कदम ले लेते हैं। दिखता है कि वहां की सरकार किस प्रकार से कंप्रोमाइज्ड है।" 

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के "शामिल" होने के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद छिड़ गया है।