Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बचपन से किडनी की गंभीर बीमारी से है पीड़ित

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने खुलासा किया है कि वो एक इररिवर्सिबल क्रोनिक किडनी डिजीज के साथ पैदा हुए थे, जिससे एक समय पर ऐसा माना जा रहा था कि वो केवल 12 साल तक ही जी सकेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने पेशेवर करियर में भी अब तक इस बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसका पता उनके जन्म के बाद ही चल गया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दुबले-पतले और महत्वपूर्ण ऑलराउंडर ने कहा कि इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं है और ये स्थिर बीमारी है।

ऑलराउंडर ने बताया कि उन्हें बीमारी सेकेंड स्टेज पर है, जो पांचवें स्टेज तक पहुंचने पर गंभीर हो जाती है और इसके बाद ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, जो 2020 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए और उसके बाद से अब तक 24 टेस्ट, 23 एकदिवसीय और आठ इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये बीमारी उनके क्रिकेटिंग करियर को भी प्रभावित करती है क्योंकि उन्हें ऐंठन होने की आशंका बनी रहती है।

ग्रीन ने अब तक अपनी बीमारी को छिपाकर रखा और इसे किसी के साथ शेयर नहीं किया और अपने पूरे करियर में इस मुद्दे को शालीनता से मैनेज किया।