Breaking News

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू     |   IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |  

इजरायली हमले में अल जजीरा के पत्रकार की पत्नी और बच्चों की मौत, बोले- रिपोर्टिंग करना रखेंगे जारी

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 21वां दिन है। इजरायली सेना हमास के आतंकियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सात अक्टूबर से अब तक जारी इस संघर्ष में दोनों ओर से 8500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि इजरायल ने गाजा के कुछ इलाके को सुरक्षित बताया था। हालांकि, सुरक्षित क्षेत्र में भी बमबारी हुई, जिसमें कई बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई।

गाजा में इजरायल ने कुछ क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया था, वहां पर भी इजरायली सेना ने हमला कर दिया, जिसमें अल जजीरा अरबी के एक पत्रकार वाएल अल-दहदौह की पत्नी और उनके दो बच्चे की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनको हमले की निंदा करते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि इजरायल बच्चों का हत्यारा है। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना द्वारा बताए गए सुरक्षित क्षेत्र में वे सभी शरण ले रहे थे फिर भी उनकी मौत हो गई।

दाहदौह ने तुर्किये की समाचार एजेंसी अनादोलु से कहा, यह हमारी आवाज को कभी नहीं दाबा पाएगा। पत्रकारिता मेरा एक मिशन है। इजरायल नागरिकों को निशाना बना रहा है और बेगुनाह परिवारों का नरसंहार कर रहा है। गाजा में रहने वाले फलस्तीन परिवार हर दिन इसका सामना कर रहे हैं।