Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

गुरुवार के दिन क्यों पहनते है पीले वस्त्र, क्या है मान्यता

हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता और ग्रह को समर्पित माना गया है। आज गुरुवार का दिन बृहस्पति ग्रह और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बृहस्पति को ज्ञान, समृद्धि और खुशहाली का कारक ग्रह कहा जाता है। बृहस्पति का शुभ रंग पीला माना गया है। यही कारण है कि इस दिन पीले कपड़े पहनने की परंपरा है। मान्यता है कि गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि, विद्या और भक्ति की वृद्धि होती है।

धार्मिक दृष्टि से भी पीला रंग शांति, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है। भगवान विष्णु और साईं बाबा की पूजा में भी इस रंग का विशेष महत्व है। कई लोग इस दिन पीले फूल, पीली दाल और बेसन से बने व्यंजन का भोग भी लगाते हैं। इस तरह गुरुवार को पीले कपड़े पहनना सिर्फ एक धार्मिक मान्यता ही नहीं बल्कि यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास लाने का प्रतीक भी माना जाता है।