वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट की गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात हुई, जहां पीएम ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके जज्बे की सराहना की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि पूरी टीम ने देश को गर्व महसूस कराया है।0 इस जीत ने भारत की युवा पीढ़ी, खासकर लड़कियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की नई प्रेरणा दी है।
पीएम से मुलाकात के बाद टीम की आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिलने की योजना है। राष्ट्रपति खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देंगी। बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। पूरे देश में महिला क्रिकेट टीम की यह ऐतिहासिक जीत खेल जगत में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।