साइबर क्राइम पुलिस की टीम दूसरे राज्यों में जाकर साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर ला रही है और लोगों के पैसे वापस करा रही है। आपराधिक घटनाओं के खुलासे और अपराध नियंत्रण में एसओजी और सर्विलांस की टीम कमिश्नरेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस आयोजन में हमारे जो भी एसीपी, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, दरोगा, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल यहां सम्मानित हुए हैं, वह अपनी भूमिका का निर्वहन बहुत अच्छे से कर रहे हैं। इस तरह के आयोजन से पुलिस कर्मी उत्साहित होते हैं और यह एक स्वागत योग्य पहल है।