Breaking News

NEET पेपर लीक मामले में EOU ने CBI को केस से जुड़े दस्तावेज सौंपे     |   अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी दिल्ली हाई कोर्ट     |   गुरुग्राम में एनएच 48 पर लंबा जाम, दिल्ली से जयपुर के रूट पर लगा है जाम     |   साउथ कोरिया: बैटरी फैक्ट्री में आग लगने के बाद मिले करीब 20 शव     |   J-K: उरी में मारा गया घुसपैठ कर रहा 1 आतंकी, हथियार के साथ शव बरामद     |  

ओडिशा के CM मोहन चरण माझी के पास गृह और वित्त

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल कर सरकार बनाई है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 12 जून को राज्य के पहले भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. शनिवार को मंत्रिपरिषद के मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया. मुख्यमंत्री के पास गृह, वित्त, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन और योजना एवं अभिसरण जैसे अन्य विभाग विभाग हैं.