Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

बिना OTP बताए भी उड़ सकते हैं अकाउंट से पैसे

दरअसल इन दिनों एक नया स्कैम सामने आ रहा है जिसमें स्कैमर्स को आपके अकाउंट को खाली करने के लिए किसी ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ रही है. इस नए मामले में स्कैमर आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स के जरिए आपके अकाउटं को खाली कर सकते हैं.

इस मामले को सही से ऐसे समझें- आधार का बायोमेट्रिक डिफॉल्ट तरीके से अनलॉक होता है, आपने जहां-जहां भी बायोमेट्रिक सबमिट किया है और वो गलती से लीक हो गया है तो आपके साथ स्कैम हो जाएगा. इसके लिए किसी स्कैमर को आपके अकाउंट से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.