Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

गूगल मिनटों में करवा देगा चांद की सैर

हर कोई चांद पर जाने का सपना देखता है लेकिन ऐसा होना तो मुमकिन नहीं है लेकिन हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही चांद की सैर कर सकते हैं. हम आज जो ट्रिक आपको बताने वाले हैं, अगर इस ट्रिक को आपने फॉलो कर लिया है तो चांद की सतह आपकी नजर के सामने होगी.

आप भी घर बैठे अगर चांद की सतह को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, ऐसा करने में गूगल आप लोगों की मदद करेगा. गूगल के पास एक नहीं बल्कि ढेरों एडवांस फीचर्स हैं, ऐसा ही एक फीचर है Google Moon.

चांद की सैर करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले गूगल सर्च में जाकर Google Moon टाइप करना होगा, जैसे ही आप इस कीवर्ड के साथ सर्च करेंगे आपको गूगल मून नाम से पहला ऑफिशियल लिंक मिलेगा.

जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपको चांद की सतह दिखने लगेगी. आप चांद की सतह को जूम करके भी देख सकते हैं और इस काम में आपकी मदद करेगा गूगल मून पेज पर दिया गया जूम इन फीचर.