Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

गोवा के नाइट क्लब में लगी आग, 25 कर्मचारियों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

उत्तरी गोवा में स्थित अर्पोरा गांव के एक नाइटक्लब में देर रात सिलिंडर विस्फोट से भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 25 कर्मचारियों की मौत हो गई। आग सिलेंडर फटने के कारण लगी। अब तक 25 शव बरामद किए गए हैं और मृतक सभी क्लब के कर्मचारी थे। घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो घटनास्थल पर पहुंचे। लोबो ने बताया कि इस हादसे में किसी भी पर्यटक के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से स्थिति के बारे में बात की। राज्य सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा गया, ‘‘गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’ ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाम के नाइट क्लब में शनिवार आधी रात के बाद आग लग गई थी।

ये नाइट क्लब राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में है। मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि मारे गए ज्यादातर लोग क्लब की रसोई में काम करते थे। मृतकों में तीन महिलाएं और ‘‘तीन से चार सैलानी’’ भी शामिल हैं। 25 लोगों में से तीन की मौत जलने से, जबकि अन्य की मौत दम घुटने से हुई।