बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन 55 साल के हो गए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें करीब 30 साल का समय हो गया है. इस दौरान अजय देवगन ने फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया है. उन्हें इंडस्ट्री में हर तररह के रोल्स करने के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा लगने लगा था कि अजय देवगन खुद को स्टीरियोटाइप करने की कोशिश कर रहे हैं. उनको लेकर लोग ऐसी बातें करने लग गए थे कि अजय अब एक तरह के रोल्स करने लग गए हैं. लेकिन अब मैदान फिल्म से उन्होंने लोगों की इस धारणा को तोड़ दिया है. इसके बाद वे और भी कई फिल्मों में नजर आने जा रहे हैं. आइये एक्टर के जन्मदिन पर और उनकी फिल्म मैदान के चंद दिनों में रिलीज होने के मौके पर बता रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जिसे अजय देवगन आने वाले वक्त में फैंस के लिए लेकर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस के मैदान पर अजय देवगन का बड़ा दांव
You may also like

MP: जिसकी हत्या के आरोप में चार लोग काट रहे थे जेल, मंदसौर में डेढ़ साल बाद घर लौटी वो महिला.

निखत जरीन ने BFI को दिया समर्थन का श्रेय, 2028 ओलंपिक में सफलता की उम्मीद जताई.

Chandigarh: BKU पंजाब सरकार के साथ नहीं करेगी बैठक, किसानों को हिरासत में लेने से नाराज.

राज्यसभा में उठा न्यायाधीश के आवास से कथित नकदी बरामद होने का मुद्दा.
