Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

केरल के कोल्लम की अष्टमुडी झील में मछली पकड़ने वाली 10 नाव जलकर खाक

केरल के कोल्लम की अष्टमुडी झील में मछली पकड़ने वाली 10 नाव जलकर खाक हो गईं। ये हादसा अंचलुमूद पुलिस थाना क्षेत्र के कुरीपुझा इलाके में हुआ। पुलिस के अनुसार आग सबसे पहले शनिवार देर रात के बाद देखी गई स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों ने आग को और फैलने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रारंभिक जांच के अनुसार करीब 10 नाव पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। सही वजह का अब पता नहीं चल पाया है, लेकिन गैस सिलेंडर में विस्फोट होने का शक है।" पुलिस ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।