केरल के कोल्लम की अष्टमुडी झील में मछली पकड़ने वाली 10 नाव जलकर खाक हो गईं। ये हादसा अंचलुमूद पुलिस थाना क्षेत्र के कुरीपुझा इलाके में हुआ। पुलिस के अनुसार आग सबसे पहले शनिवार देर रात के बाद देखी गई स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों ने आग को और फैलने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रारंभिक जांच के अनुसार करीब 10 नाव पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। सही वजह का अब पता नहीं चल पाया है, लेकिन गैस सिलेंडर में विस्फोट होने का शक है।" पुलिस ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
केरल के कोल्लम की अष्टमुडी झील में मछली पकड़ने वाली 10 नाव जलकर खाक
You may also like
अभिनेत्री सारा खान ने अभिनेता कृष पाठक से की शादी.
श्रीनगर में कड़ाके की ठंड, तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे.
CM चंद्रबाबू नायडू ने गोवा नाइट क्लब में आग लगने से हुई मौतों पर जताया शोक.
पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय की रैली के आयोजन की नहीं दी इजाजत.