Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

हनुमान जयंती पर भक्ति में डूबे सितारे

आज हनुमान जयंती के मौके पर सेलेब्स भी भक्ति में डूबे नजर आए। साउथ स्टार चिरंजीवी कोनिडेला, राम चरण, अनुपम खेर और बी प्राक सहित कई अन्य सितारों ने फैंस को शुभकामनाएं दीं। सभी ने बजरंग बली से जुड़े खास पोस्ट शेयर किए।

सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने एक्स पर सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं। एक्टर ने कहा, "हनुमान की निरंतर दीक्षा, दक्षता, बुद्धिमत्ता और बहादुरी हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणा है।  हनुमान जयंती की शुभकामनाएं."

वहीं अमिताभ बच्चन ने भी भगवान हनुमान की कई तस्वीरों के साथ फैंस को शुभकामनाएं दीं।  RRR फेम राम चरण ने कहा, "इस हनुमान जयंती पर आपको शक्ति और खुशी की शुभकामनाएं। जय श्री राम."