जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब 8 फरवरी को एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर हम आपको जयदीप के टॉप 5 शोज और फिल्में के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
पाताल लोक 2
'पाताल लोक 2' में दरोगा हाथीराम चौधरी का किरदार निभाकर जयदीप अहलावत ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उनकी ये सीरीज 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई है. 8 एपिसोड वाली एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस शो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
2022 में रिलीज हुई फिल्म 'थ्री ऑफ अस' का निर्देशन अविनाश अरुण ने किया था. ये फिल्म एक संवेदनशील कहानी पर आधारित है और इसमें शानदार कलाकारों ने काम किया है. जयदीप अहलावत इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ शेफाली शाह और स्वानंद किरकिरे भी अहम किरदार निभाते नजर आते हैं. ये एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को दिखाती है. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम देख सकते हैं.
अगर आपको क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है, तो आप 2023 में रिलीज हुई ‘जाने जान’ जरूर देखें. ये फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इस फिल्म में जयदीप ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी को हैरान कर दिया. इस कहानी में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल है, जिसमें करीना कपूर और विजय वर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी ऐसी है कि आपको आखिर तक बांधकर रखेगी और हर सीन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आप इस शानदार फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पिछले साल 2024 में रिलीज हुई 'महाराज' भी उनकी कई बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं, जिसके जरिय आमिर खान के बेटे जनैद खान ने अपना डेब्यू दिया था. इस फिल्म में उन्होंने जादूनाथ महाराज का रोल निभाया है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है. फिल्म की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई है और इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. जो इसे एक अच्छी फिल्म बनाती है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.