मुंबई में डांस दीवाने के सेट पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, एक्टर सुनील शेट्टी और कॉमेडियन भारती सिंह नजर आए। माधुरी दीक्षित ब्लैक सेक्विन साड़ी के साथ मैचिंग फ्लोरल एम्बेलिश्ड ब्लाउज और ब्लैक हील्स में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड ईयररिंग्स से पूरा किया। सुनील शेट्टी ने ब्लैक ब्लेज़र, ब्लैक शूज और शेड्स के साथ ग्रे टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहना था। दोनों डांस दीवाने के सीजन फोर में जज हैं। कॉमेडियन और टेलीविजन हस्ती भारती सिंह लाल कढ़ाई वाले कट-आउट गाउन के साथ गोल्डन हील्स में नजर आईं। भारती शो की होस्ट के रूप में काम कर रही हैं।