Breaking News

चंडीगढ़: ADGP सुसाइड केस, पुलिस को वसीयत और सुसाइड नोट मिला     |   J-K: राजौरी में आतंकियों ने पुलिस दल पर की फायरिंग, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी     |   हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर और मलबा, 8 की मौत     |   हिमाचल के बिलासपुर में हादसा, एक बस भारी मलबे में दबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी     |   नागपुर-अहमदाबाद इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर लौटी     |  

दूसरी बार मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह, पति संग शेयर की खुशखबरी

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह फिर से मां बनने वाली हैं। भारती के पति लेखक-निर्माता हर्ष लिम्बाचिया ने ये खुशखबरी शेयर की है। दोनों पहले से ही बेटे लक्ष्य (गोला) के माता-पिता हैं। इस समय ये जोड़ी स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही है, जहां से उन्होंने पृष्ठभूमि में बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की।

तस्वीर में भारती गर्व से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जबकि हर्ष उनके पीछे खड़े मुस्कुराते दिखे। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “हम फिर से गर्भवती हैं #धन्य #गणपति बप्पा मोरया #धन्यवाद #भगवान का शुक्रिया #जल्द आ रहा है।”

ये पोस्ट कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। प्रशंसक और सेलेब्रिटी दोस्तों ने कमेंट सेक्शन को प्यार, आशीर्वाद और हार्ट इमोजी से भर दिया। भारती ने पहले भी कई बार इंटरव्यू और व्लॉग्स में अपने परिवार को बढ़ाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने येे भी कहा था कि इस बार उन्हें बेटी होने की उम्मीद है।

भारती और हर्ष न सिर्फ अपने निजी रिश्ते के लिए बल्कि अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं। दोनों ने मिलकर “खतरा खतरा खतरा” और “हुनरबाज” जैसे कई लोकप्रिय शोज़ की मेजबानी की है।

ये जोड़ा दिसंबर 2017 में गोवा में हुई एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी के बंधन में बंधा था। अप्रैल 2022 में उनके बेटे लक्ष्य (गोला) का जन्म हुआ था। तब से वे अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिए अपने परिवार की झलकियां शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं।