Breaking News

चंडीगढ़: ADGP सुसाइड केस, पुलिस को वसीयत और सुसाइड नोट मिला     |   J-K: राजौरी में आतंकियों ने पुलिस दल पर की फायरिंग, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी     |   हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर और मलबा, 8 की मौत     |   हिमाचल के बिलासपुर में हादसा, एक बस भारी मलबे में दबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी     |   नागपुर-अहमदाबाद इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर लौटी     |  

अरबाज़ खान और शूरा खान बने माता-पिता, बेटी के जन्म से खान परिवार में खुशी का माहौल

New Delhi: एक्टर अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। शूरा खान को 4 अक्टूबर (गुरुवार) को मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और 5 अक्टूबर (रविवार) को उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह खुशखबरी मिलते ही सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस से मुंबई लौट रहे हैं ताकि अपने भाई और भाभी के इस खास मौके का जश्न परिवार के साथ मना सकें।

हाल ही में अरबाज़ और शूरा ने भव्य बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। सलमान खान, जो इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ और अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, ने भी समय निकालकर इस मौके पर शामिल होकर सभी का दिल जीत लिया था। उनका एंट्री वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

बेबी शावर में अरबाज़ और शूरा ने एक-दूसरे से मैचिंग पीले रंग के आउटफिट पहने थे। शूरा ने फ्लोइंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अरबाज़ ने सफेद पैंट और पीले शर्ट में अपनी पत्नी के साथ एक परफेक्ट कपल की झलक दी। अरबाज़ ने जून में शूरा की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, “हां, यह सच है। अब यह बात सबको पता है और हम बहुत खुश हैं। यह हमारे लिए एक बेहद रोमांचक और नया अध्याय है।”

गौरतलब है कि अरबाज़ खान की यह दूसरी शादी है। वह पहले मलाइका अरोड़ा के साथ विवाहित थे और दोनों का एक बेटा अरहान खान (22 वर्ष) है। 2017 में दोनों का तलाक हो गया था, लेकिन आज भी दोनों अच्छे को-पैरेंट्स के रूप में अपने बेटे की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अरबाज़ और शूरा ने दिसंबर 2023 में एक निजी समारोह में शादी की थी।

अब उनके जीवन में आई इस नन्ही परी ने पूरे खान परिवार को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है।