Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

फाइनली रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान

अजय देवगन की फिल्म मैदान फाइनली बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इसे पिछले 5 साल से पोस्टपोन किया जा रहा था। लेकिन अब फिल्म रिलीज हो ही गई। दरअसल फिल्म के मेकर्स फिल्म को ऐसे ही किसी डेट पर रिलीज नहीं करना चाहते थे, जहां इतना अच्छा कंटेंट बर्बाद हो जाए। हालांकि अब भी ये फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ ही रिलीज हुई है। 

फिल्म भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी है। ये वो आदमी थे, जिसने भारतीयों को जूते पहनकर फुटबॉल खेलना सिखाया। नंगे पैर फुटबॉल खेलने वाले मुल्क को जिसने ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया था। अजय देवगन की ये फिल्म सैयद अब्दुल रहीम के जीवनकाल के 10 सालों को ऊपर है। रहीम ने इंडियन फुटबॉल के साथ जो किया, वो बीते 64 सालों में फिर कभी नहीं हुआ। 
फिल्म में सीट से उछाल देने वाला क्लाइमैक्स है, बेहतरीन सेट डिजाइन, और कैमरा वर्क है। वही अजय देवगन की परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो फिल्म में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। फिल्म में अजय देवगन ने अपनी कमाल की ऐक्टिंग से सभी को चौका कर रख दिया है।