बुधवार यानी मई 21 को दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को अचानक आधे रास्ते में आंधी का सामना करना पड़ा। इस वजह से विमान जोर-जोर से हिलने लगा। विमान के पायलट ने फौरन श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की सूचना दी।
विमान के सामने और दाहिने हिस्से को नुकसान पहुंचा। खैरियत थी कि इसके बावजूद उसे हवाई पट्टी पर सुरक्षित उतार लिया गया। हालांकि इससे पहले कुछ यात्रियों को लगा कि वे मौत की दहलीज पर खड़े हैं। आंधी आने पर उड़ता हुआ विमान जोर-जोर से हिलने लगता है। हवा के दबाव में बदलाव की वजह से आंधी आती है। मौसम में होने वाले अचानक बदलाव उड़ते हुए विमानों और हवाई यात्रा के लिए खतरनाक होते हैं।
ऐसी आंधी का सामना करते समय पायलट सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। वे आपात स्थिति की घोषणा करते हैं, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ लगातार सम्पर्क में रहते हैं और ऊंचाई में बदलाव या रूट बदलने जैसे विकल्पों पर विचार करते हैं। जानकारों के मुताबिक बेशक हालात डरावने हों, लेकिन ऐसी स्थिति में पायलटों के गहन प्रशिक्षण और विमान की डिजाइन सुरक्षित लैंडिंग में मददगार होती हैं।