Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

दिल्ली में वोटिंग के लिए पुख्ता तैयारियां, पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए हो रही रवाना

दिल्ली पुलिस बुधवार को होने वाले मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है, सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरे केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता बुधवार सुबह सात बजे से मतदान में हिस्सा लेंगे।

विशेष सीपी (क्राइम) और चुनाव सेल के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, "चुनाव आय़ोग के निर्देशानुसार इस बार काफी व्यापक तैयारियां इस चुनाव के लिए की गईं। जब से सात जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू हुआ, चुनाव की तैयारियां की जा रही थीं और एमसीसी के इनफोर्समेंट के होने के बाद चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ा और कल पिछले 24 घंटों में भी काफी कार्रवाई की गई।" सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान होगा।

डीसीपी पूर्वी दिल्ली अभिषेक धानिया ने कहा, "देखिए इस बार हमने बहुत ही मजबूत इलेक्शन की तैयारी की है। लगभग 2500 जवान हैं, जो इस बार ईस्ट जिले में अलग-अलग प्वाइंट पर अपनी निगरानी कर रहे हैं। इसमें 500 हमारे होमगार्ड आए हैं, जो अलग-अलग राज्यों से हैं, प्लस दिल्ली पुलिस के भी हैं। इसके अलावा 13 सीएपीएफ की कंपनी हैं, जो इस समय इलाके की निगरानी कर रही हैं और सीमा पैकेट, क्यूआरटी और स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रही हैं।"

दिल्ली में वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।