Lucknow: उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने लखनऊ जिला जेल के भीतर पूर्व विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ झगड़े को दुर्घटनावश हुई एक घटना करार देते हुए किसी तरह के षड़यंत्र की संभावना से बुधवार को इनकार किया।
जेल प्रशासन द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मंगलवार की शाम जिला कारागार लखनऊ में दो बंदियों – विश्वास और पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद के दौरान पूर्व विधायक द्वारा अपशब्द कहे जाने पर आक्रोशित बंदी विश्वास ने गायत्री प्रजापति को अलमारी के नीचे की लोहे की पटरी से चोट पहुंचाई।
मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी और जेल प्रशासन द्वारा तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया। इसके पश्चात पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति को चिकित्सा परामर्श के लिए केजीएमयू भेजा गया, जहां किए गए एक्स-रे एवं सीटी स्कैन की जांच सामान्य पाई गई। वर्तमान में बंदी का स्वास्थ्य पूर्णत: सामान्य है और वह जेल की स्थिति भी सामान्य है।
बयान के मुताबिक आरोपी बंदी विश्वास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह एक आकस्मिक घटना है और किसी प्रकार की कोई साजिश प्रकाश में नहीं आई है। प्रकरण की विभागीय जांच की जा रही है।