Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

तिलक वर्मा ने शरीर पर बने स्‍पेशल टैटू को दिखाकर मनाया हाफ सेंचुरी का जश्न

भारत के उभरते युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने एशियन गेम्स में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 26 गेंद पर नाबाद 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस धाकड़ पारी का जश्न मनाने के लिए तिलक ने बेहद अनोखा अंदाज अपनाया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तिलक वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद पारी खेली। तिलक ने अपनी के दौरान 2 चौके और 6 छक्के लगाए और खास अंदाज में जश्न मनाया।

तिलक ने छक्का लगाकर अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तिलक ने जर्सी उठाकर अपने शरीर पर बने मां और बेस्ट फ्रेंड के टैटू की तरफ इशारा किया। तिलक ने अपना दूसरा अर्धशतक अपनी मां और बेस्ट फ्रेंड सम्मी को समर्पित किया। तिलक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।