श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 241 रन का टारगेट दिया है। श्रीलंकाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में तीसरी बार ऑलआउट हुई है।
पुणे के मैदान पर सोमवार को ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि कप्तान कुसल मेंडिस ने 39 रन की पारी खेली। सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी ने 4 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को 2 विकेट मिले।
पहले बैटिंग कर रही श्रीलंका ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस और पथुम निसांका क्रीज पर हैं। दिमुथ करुणारत्ने 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फजलहक फारूकी ने LBW किया।
अफगानिस्तान के विकेटकीपर इकराम अलीखिल दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर एक थ्रो कलेक्ट करते हुए इंजर्ड हो गए, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इकराम की जगह पर रहमानुल्लाह गुरबाज कीपिंग कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में आज यानी 30 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से होगा।अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।