IND vs ENG Test Series: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म उनके सलेक्शन पर सवाल खड़े कर रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वे कुछ खास नहीं कर पाए। अब इंग्लैड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वे दोनों पारियों में केवल 48 रन ही बना पाए। भले ही श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन टीम का भरोसा उन पर बना हुआ है। साथियों को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में भी जल्द बेहतरीन फॉर्म हासिल कर लेंगे।
श्रेयस अय्यर टी20 और वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही वे टेस्ट क्रिकेट में भी रन बनाएंगे। टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का रियल टेस्ट माना जाता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर के सामने कड़ी चुनौतियां हैं। आने वाले मुकाबलों में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा नहीं तो उनका स्थान टीम में सुरक्षित नहीं रहेगा।