Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

सलमान खान ने क्रिकेट जगत में रखा कदम, ISPL में नई दिल्ली टीम के मालिक बने

अभिनेता सलमान खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में नई दिल्ली टीम के मालिक बन गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के तीसरे सीजन से पहले बतौर मालिक क्रिकेट जगत में कदम रखा है। सलमान खान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा,"आईएसपीएल के साथ स्ट्रीट (गली) से स्टेडियम का सफर शुरू करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।"

लीग में निवेश करने वाले बॉलीवुड के कई सितारों के साथ सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। इसमें अभिनेता ऋतिक रोशन (बेंगलुरु स्ट्राइकर्स), सूर्या (चेन्नई सिंगम्स), राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद), पावर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई) और अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर) जैसे जाने-माने सितारे शामिल हैं। 

आईएसपीएल का ये तीसरा सीजन होगा। ये एक टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए मंच देना है।