Filmfare Awards 2025: शनिवार को अहमदाबाद के कांकरीया लेक स्थित ईकेए एरिना में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें हिंदी सिनेमा की 2024 की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस स्टार-स्टडेड कार्यक्रम की मेज़बानी शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने की।
इस साल की रात का असली सितारा रही किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’, जिसने 13 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया। फिल्म ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर समेत कई बड़ी श्रेणियों में जीत दर्ज की। 2024 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल ने दो दुल्हनों की भूमिका निभाई जो ट्रेन में आपस में बदल जाती हैं। नितांशी गोयल को बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला, जबकि प्रतिभा रांता को क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर (फीमेल) मिला। छाया कदम और रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड्स दिए गए।
अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन ने अपनी-अपनी फिल्मों ‘आई वांट टू टॉक’ और ‘चंदू चैंपियन’ के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड साझा किया। आलिया भट्ट को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला। राजकुमार राव ने बायोपिक ‘श्रीकांत’ के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर (मेल) जीता।
शूजीत सरकार की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म मिला। कुणाल खेमू और आदित्य सुहास जांभले को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ज़ीनत अमान और दिवंगत निर्देशक श्याम बेनेगल को दिया गया।
संगीत क्षेत्र में अचिंत ठक्कर को आर.डी. बर्मन अवॉर्ड मिला, जबकि राम संपत और प्रशांत पांडे को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट म्यूजिक एल्बम, बैकग्राउंड स्कोर और लिरिक्स के अवॉर्ड्स मिले। अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) और मधुबंती बागची को बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का सम्मान मिला।
दरशन जालान को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, आदित्य धर और मोनल ठक्कर को बेस्ट स्टोरी और ऋतेश शाह व तुषार शीटल जैन को बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से नवाजा गया।
बॉस्को सीज़र को फिल्म ‘बैड न्यूज़’ के गाने ‘तौबा तौबा’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कई यूजर्स विकी कौशल के हुकस्टेप को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं।
संक्षेप में, इस साल ‘लापता लेडीज’ ने सभी को पीछे छोड़कर अवॉर्ड्स की बारिश की और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की सबसे बड़ी विजेता बनी।