Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

इरफान खान के बेटे ने इंस्टा पर साझा की अपनी भावनाएं- लिखा- “मैं डिप्रेशन से लड़ रहा था"

New Delhi: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और अभिनेता बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कविता साझा करते हुए खुलासा किया कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे। 2022 में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म ‘कला’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बाबिल मई में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक भावुक वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री को 'झूठा' कहा था।

बाद में बाबिल खान ने वो वीडियो डिलीट कर दिया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बंद कर दिए थे। बाबिल खान ने वापसी करते हुए लाल स्वेटर में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। बाबिल की पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों ने प्यार और समर्थन जताया।

अभिनेता विजय वर्मा ने कमेंट किया, “बाबिल, हमने तुम्हें वापस पा लिया है।”वहीं अपारशक्ति खुराना ने दिल की इमोजी साझा कर अपना प्यार दिखाया।