Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

T20 क्रिकेट में नेपाल का धूम-धड़ाका, छक्कों की हुई बरसात, रोहित-युवराज के रिकॉर्ड ध्वस्त

Asian Games 2023: नेपाल की क्रिकेट टीम ने चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स में एक नया कारनामा कर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिय़ा है. मेंस क्रिकेट इवेंट के पहले मैच में ही मंगोलिया के खिलाफ नेपाल की टीम ने टी20 के एक-दो नहीं, बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. नेपाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 314 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया. ये पहला मौका था, जब इंटरनेशनल टी20 में किसी टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर किया. ये टी20 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

इसके अलावा नेपाल के दो बल्लेबाजों ने एक ही झटके में रोहित शर्मा और युवराज सिंह के टी20 में सबसे तेज शतक और अर्धशतक के रिकॉर्ड को हवा कर दिया. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने महज 9 गेंद में 50 रन पूरे किए. वहीं, कुशल मल्ला ने 34 गेंद में टी20 का सबसे तेज शतक ठोका.

कुशल ने 12 छक्के मारे
कुशल ने मंगोलिया के खिलाफ 50 गेंद में नाबाद 137 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके मारे. यानी छक्के-चौकों से ही मल्ला ने 104 रन पूरे किए. बता दें कि कुशल से पहले टी20 का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम था. इन दोनों बैटर्स ने टी20 में 35-35 गेंद में शतक जमाए थे. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इंदौर में हुए मैच में ये कारनामा किया था जबकि मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. हालांकि, कुशल अब दोनों से आगे निकल गए.

50 रन बनाने में 8 छक्के ठोके
दीपेंद्र सिंह ने भी युवराज सिंह का टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. दीपेंद्र ने मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंद में 50 रन ठोक डाले थे. उन्होंने अपनी पारी की पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे. दीपेंद्र ने कुल 8 छक्के मारे और बस 2 रन दौड़कर लिए. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 520 का रहा.