Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL के समापन समारोह में देशभक्ति गानों ने बांधा समां, शंकर महादेवन ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

Ahmedabad: आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल से पहले समापन समारोह में उत्साह चरम पर दिखा, समारोह में लोग "सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी" और "दुश्मन के छक्के छुड़ा दे, हम इंडिया वाले" गानों पर थिरकते दिखाई दिए। 

“भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान”, “सशस्त्र बलों को सलाम” और “सशस्त्र बलों को धन्यवाद” जैसे संदेश यहां दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की सीमा के पास और प्रथम तल पर मैच से संबंधित सूचना साझा करने और विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किए गए डिजिटल बोर्डों पर दिखाए गए।

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ मिलकर लगभग खचाखच भरी भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह समारोह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के 18वें संस्करण के फाइनल मुकाबले से पहले हुआ।