Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

WPL 2025: ये भगवान का प्लान था... बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद बोलीं MI खिलाड़ी अमनजोत कौर

डब्ल्यूपीएल 2025 के एक मुकाबले में अमनजोत कौर के हरफनमौला प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर चार विकेट से जीत दिलाई। अमनजोत के इस प्रदर्शन से टीम की उनकी साथियों के साथ-साथ कोच की आंखों में भी खुशी के आंसू होंगे क्योंकि उन्होंने उनसे लीग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का वादा किया था।

25 साल की अमनजोत पिछले साल डब्ल्यूपीएल के बाद पीठ की सर्जरी और हाथ में लिगामेंट के फटने के कारण मैदान से बाहर थीं। उन्होंने शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। अमनोजत ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए और 27 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर मुंबई को एक गेंद शेष रहते 167 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की।

अमनजोत ने कहा कि वे बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने का सिलसिला आगे भी जारी रहना चाहती हैं चाहे वो मुंबई इंडियंस के लिए हो या फिर भारतीय महिला टीम के लिए। उन्होंने कहा कि पिछले छह से आठ महीने उनके लिए काफी अहम रहे और वे भाग्यशाली हैं कि इस तरह का बेहतरीन फेज उनकी जिंदगी में आया। अमनजोत ने कहा कि उन्हें यकीन है कि उनके कोचों की आंखों में खुशी के आंसू होंगे।

आरसीबी के साथ मुकाबले में एक वक्त मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट पर 82 रन था। तब कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक और अमनजोत के 49 गेंदों पर 62 रन की पारी और दोनों के बीच हुई अहम साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि 18वें ओवर में साझेदारी टूटने के बाद मुंबई इंडियस की मुश्किलें बढ़ गईं। आखिरी 12 गेंदों पर टीम को 22 रनों की दरकार थी।

तब अमनजोत ने मोर्चा संभाला और दो छक्के लगाकर टीम की जीत तय कर दी। अमनजोत ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत ने उनसे सिर्फ ये कहा कि अगर वो मैदान पर टिकी रहें तो टीम को आसानी से जीत दिला सकती हैं और उन्होंने ये कर दिखाया।