GT VS RR: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची हैं। ऐसे में ये काफी दिलचस्प होगा कि ये मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगीं। अब देखते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग क्या होगी। साथ ही ये पिच क्या गुल खिलाती है, दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालेंगें।
क्या कहती है पिच
दरअसल, ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा, तो पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां के आंकड़े काफी दिलचस्प हैं। इस मैदान पर कुल 38 मैच खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 17 जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 मुकाबले जीती है। एक मैच बारिश में धुल गया था। यह भी बता दें कि यह मैदान दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है, यहां पर औसतन स्कोर 174 रन रहा है। हालांकि गेंदबाजों के लिए यह पिच अच्छी है, लेकिन बल्लेबाजी भी खूब रन बटोर सकते हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के पास राजस्थान रॉयल्स पर बढ़त है. आईपीएल में अपने 6 मुकाबलों में गुजरात ने रॉयल्स पर 5-1 की बढ़त हासिल की हुई है. आईपीएल 2024 में हुए अपने आखिरी मुकाबले में भी गुजरात ने जयपुर में राजस्थान पर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, सिमरन हेटमेयर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे.