बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच के दौरान पहली पारी में 36 साल के इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहम्मडन की कप्तानी कर रहे तमीम ने एक ओवर तक क्षेत्ररक्षण किया, जिसके बाद सीने में दर्द के कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने कहा ‘‘शुरुआत में तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्हें सावर के बीकेएसपी मैदान से नहीं लाया जा सका। बाद में उन्हें फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों ने एक कहा, ‘‘वो गंभीर हालत में हमारे पास आया था। हम इसे दिल का दौरा कह सकते हैं और हमें इससे निपटने के लिए ‘एंजियोग्राम’ और ‘एंजियोप्लास्टी’ का सहारा लेना पड़ा। चिकित्सा प्रक्रिया सुचारू रूप से चली। वो फिलहाल निगरानी में है।’’
इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज दोपहर होने वाली बोर्ड की बैठक रद्द कर दी। बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल में हैं। तमीम इकबाल ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 एकदिवसीय मैच में क्रमशः 5,134 रन और 8,357 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 1,758 रन बनाए।
दिल का दौरा पड़ने के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की एंजियोप्लास्टी हुई
You may also like

IPL 2025: मुंबई और लखनऊ के बीच रविवार को होगा मुकाबला, मिड-टेबल तनाव बढ़ा.

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला, सभी की निगाहें तेज गेंदबाज काशवी गौतम पर.

चाय के साथ इस चीज के पीने से बिगड़ सकता है सेहत का संतुलन, भूलकर भी न करें ये गलती.

IPL 2025: 300 रन बनने को लेकर बोले रिंकू सिंह, कहा- कोई भी टीम ऐसा कर सकती है.
