Breaking News

वायनाड में PFI की मदद ले रही कांग्रेस- पीएम मोदी     |   महादेव बेटिंग ऐप केस: मेडिकल के बाद मुंबई के कोर्ट में पेश किए जाएंगे एक्टर साहिल खान     |   लखनऊ: गोमतीनगर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार     |   कोलकाता में महिला BJP नेता पर हमला, अस्पताल में भर्ती, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप     |   उत्तराखंड: भीमताल, रानीबाग, ज्योलीकोट सहित कई इलाकों के जंगलों में अभी भी जल रही आग     |  

थमने का नाम नहीं ले रही इंग्लैंड की मुश्किलें, स्‍टोक्‍स पर जोस बटलर ने दिया चिंताजनक बयान

इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का सातवां मैच मंगलवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने मैच से पहले कहा कि ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और इसलिए बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। ग्‍लैंड को वर्ल्‍ड कप 2023 के अपने पहले मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। बांग्‍लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्‍तान को पटखनी दी थी। पता हो कि बेन स्‍टोक्‍स के कुल्‍हे में चोट है, जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नहीं खेल सके थे।

जोस बटलर ने कहा- बेन स्‍टोक्‍स का खेलना मुश्किल है। उन्‍हें नेट्स पर वापसी करते देख खुशी हुई और वो पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। मगर बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में खेलना उनका मुश्‍किल है। हमारा ध्‍यान आगे के मैच पर है। हम जानते हैं कि पिछले मैच में अच्‍छा नहीं खेले और आप टीम व व्‍यक्तिगत रूप से चीज को ठीक करना चाहते हैं। तो ग्रुप में जीत की पटरी पर लौटने को लेकर काफी उत्‍साह है। तेज गेंदबाज का विकल्‍प हो सकता है। मैंने यहां आईपीएल में खेला है और यहां अच्‍छी गति व उछाल है। तो हम इस बारे में विचार कर रहे हैं और हमारे पास अच्‍छे खिलाड़ी हैं। हम अलग संतुलन के साथ उतर सकते हैं।