Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

IND vs AUS: टीम इंडिया को बड़ा झटका, पहले तीन मैचों से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर

IND vs AUS: भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी गर्दन में ऐंठन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी। इसके अलावा उन्होंने गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी। नीतीश फिलहाल रिकवरी और मोबिलिटी पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं बीसीसीई की मेडिकल टीम ने उन पर नजर बनाए रखी है।

बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं। एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी बायीं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे इस ऑलराउंडर ने गर्दन में ऐंठन की शिकायत की है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।" 22 वर्षीय यह खिलाड़ी पिछले एक साल से कई चोटों के कारण समय-समय पर मैदान से बाहर रहा है।