Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

महंगाई में नरमी से सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

Mumbai: शुरुआती कारोबार के दौरान नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। महंगाई में नरमी से आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जगी है जबकि अमेरिका की कम महंगाई के डेटा से ग्लोबल मार्केट को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204 अंक बढ़कर 76,810 पर जबकि एनएसई निफ्टी 75 अंक चढ़कर 23,398 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा बढत में रहे, वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल सबसे  ज्यादा गिरे। सेक्टोरल मोर्चे पर, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और हेल्थ सर्विसेज के शेयर सबसे ज्यादा बढे जिससे बाजार में तेजी आई, जबकि एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया और बैंक सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा गिरे।

एशियाई बाजार मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। चीन का शंघाई कंपोजिट और सियोल का कोस्पी बढत के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई और हॉन्गकॉ़न्ग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। ब्याज दरों में कटौती पर फेडरल रिजर्व के ऐलान के बाद बुधवार को यूरोपीय बाजार बढत के साथ कारोबार कर रहे थे, वहीं वॉल स्ट्रीट मिले जुले रुख के साथ बंद हुआ। बुधवार को एफआईआई ने 426 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।