Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

निफ्टी अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

हेवीवेट शेयरों के अच्छे प्रदर्शन से निफ्टी के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। घरेलू और अमेरिकी सीपीआई डेटा के ऐलान और फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली पॉलिसी मीटिंग से पहले इन्वेस्टर चौकन्ने हैं।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 149 अंक बढ़कर 76,606 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 58 अंक चढ़कर 23,323 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे आगे रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, टाइटन और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा गिरे।

सेक्टोरल मोर्चे पर, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल और गैस, हेल्थ सर्विस और पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी रही वहीं एफएमसीजी, ऑटो और रियलिटी गिरावट में रहे। एशियाई बाजार मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। चीन का शंघाई कंपोजिट और सियोल का कोस्पी बढत के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोपीय बाजार मिले जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि यूएस सीपीआई डेटा जारी होने और बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व पॉलिसी मीटिंग से पहले वॉल स्ट्रीट मंगलवार को मिले जुले रुख पर बंद हुआ। मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 111 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।