Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

भारत सरकार: देश के पास गेहूं का पर्याप्त भंडार, इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव की कोई योजना नहीं

Delhi: सरकार ने कहा है कि देश के पास घरेलू जरूरतों को पूरा करने, कीमतों को स्थिर रखने के लिए गेहूं का पर्याप्त भंडार है। इसके साथ ही सरकार ने साफ किया है कि अभी उसका इन अनाज की इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है। 

सरकार इस पूरे मामले पर नजर रख रही है। विभाग ने गुरुवार को बयान में ये जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि ये पक्का करने की कोशिश जाएगी कि कोई भी शख्स जमाखोरी ना करे और कीमत स्थिर रहे इसके लिए जरूरी कदम उठाएं जाएंगे। 

रबी मार्केटिंग सीजन साल 2024 के दौरान विभाग ने 11.2 करोड़ टन गेहूं उत्पादन की जानकारी दी है। सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 11 जून तक करीब 2.66 करोड़ टन अनाज खरीदा है।