Breaking News

'मनरेगा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे', CWC मीटिंग के बाद बोले राहुल गांधी     |   जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन ओजीडब्ल्यू पर पीएसए के तहत मामला दर्ज     |   उन्नाव रेप पीड़िता CBI अधिकारियों से मुलाकात के लिए CBI दफ्तर रवाना     |   महाराष्ट्र: AIMIM ने नगर निगम चुनाव में 13 उम्मीदवार उतारे, मुंबई में 7 उम्मीदवार मैदान में     |   कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमले को लेकर सख्त रुख, MHA ने JKSA को दी जानकारी     |  

Red Fort Blast: अदालत ने दो आरोपियों की हिरासत बढ़ाई, NIA दस और दिनों तक कर सकेगी पूछताछ

Red Fort Blast: राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट मामले में दो आरोपियों की एनआईए हिरासत शुक्रवार को बढ़ा दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत शर्मा ने जांच एजेंसी को आरोपी यासिर अहमद डार से दस और दिनों तक हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दी, जबकि दूसरे आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला से आठ और दिनों तक पूछताछ की जायेगी।

मीडियाकर्मियों को कार्यवाही को कवर करने से रोक दिया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की जांच के अनुसार, उमर-उन-नबी 10 नवंबर को विस्फोटक से भरी कार चला रहा था और वह इस आतंकवादी हमले का कथित षड्यंत्रकारी था।इस घटना में 15 लोगों की मौत हुई थी।

एनआईए ने डॉ. मल्ला को नौ दिसंबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया था और उसे साजिश का मुख्य आरोपी बताया। एनआईए की जांच के अनुसार, नसीर ने उमर-उन-नबी को सहायता प्रदान करके जानबूझकर उसे शरण दी थी। एजेंसी ने नौ दिसंबर को पहले ही बताया था कि उस पर आतंकवादी हमले से संबंधित सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप है।

एनआईए ने 18 दिसंबर को इस मामले में नौवें आरोपी डार को गिरफ्तार किया। वह जम्मू-कश्मीर का निवासी है और कथित तौर पर उमर-उन-नबी का करीबी सहयोगी है। एनआईए ने इस मामले में डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ. अदील राथेर, डॉ. शाहीन सईद समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।