Uttarakhand: उत्तराखंड स्थित रामनगर जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी बुकिंग के नाम पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि फरमान नाम के व्यक्ति ने बुकिंग के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित फोटोग्राफर ने इस संबंध में रामनगर पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
बेंगलुरू के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एस. प्रशांत ने बताया कि वो अपनी एक महिला मित्र के साथ जिम कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में सफारी के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि समस्त बुकिंग फरमान, निवासी खताड़ी, रामनगर ने करवाई थी। कुल मिलाकर बेंगलुरू से रामनगर तक आने-जाने, ठहरने, खाने और अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, साथ ही मानसिक तनाव और समय की भी क्षति हुई है।
पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना देने पर फरमान को थाने ले जाया गया और मामले की जांच शुरू की गई। वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन बिंदर पाल ने कहा कि फर्जी वेबसाइटों और टूर ऑपरेटर्स के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई है और इस मामले में भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।