Breaking News

'मनरेगा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे', CWC मीटिंग के बाद बोले राहुल गांधी     |   जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन ओजीडब्ल्यू पर पीएसए के तहत मामला दर्ज     |   उन्नाव रेप पीड़िता CBI अधिकारियों से मुलाकात के लिए CBI दफ्तर रवाना     |   महाराष्ट्र: AIMIM ने नगर निगम चुनाव में 13 उम्मीदवार उतारे, मुंबई में 7 उम्मीदवार मैदान में     |   कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमले को लेकर सख्त रुख, MHA ने JKSA को दी जानकारी     |  

Madhya Pradesh: जबलपुर में सहकारी बैंक का बड़ा कारनामा, चार कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर घोटाले का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला मंडला का है जहां बड़ी ही चालाकी से अस्वीकृत में से 'अ' को हटाकर उसे स्वीकृत कर दिया गया और 65 लाख रुपये का ऋण घोटाले को अंजाम दिया गया। इस वित्तीय घोटाले के सिलसिले में सहकारी बैंक के महाप्रबंधक समेत चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपियों में बैंक के महाप्रबंधक नरेंद्र कोरी और अल्पसंख्यक शाखा की एक महिला कर्मचारी शामिल हैं। इन पर 65 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है। अधिकारी ने कहा," दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। जांच शुरू की गई और ईओडब्ल्यू को पत्र लिखा गया।"

आरोपियों ने दस्तावेजों में हेरफेर करके “अस्वीकृत” ऋण प्रस्तावों को “स्वीकृत” दिखाया, इससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ। कलेक्टर की जांच में ऋण सीमा में अनियमित वृद्धि और वसूली में लापरवाही की पुष्टि हुई। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।