Breaking News

'मनरेगा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे', CWC मीटिंग के बाद बोले राहुल गांधी     |   जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन ओजीडब्ल्यू पर पीएसए के तहत मामला दर्ज     |   उन्नाव रेप पीड़िता CBI अधिकारियों से मुलाकात के लिए CBI दफ्तर रवाना     |   महाराष्ट्र: AIMIM ने नगर निगम चुनाव में 13 उम्मीदवार उतारे, मुंबई में 7 उम्मीदवार मैदान में     |   कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमले को लेकर सख्त रुख, MHA ने JKSA को दी जानकारी     |  

Haryana: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर शादीशुदा महिला को गोली मारी, दो आरोपी गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा में गुरुग्राम के एक क्लब में 25 साल की एक महिला को गोली मार दी गई, क्योंकि उसने कथित तौर पर एक आदमी के शादी के प्रपोजल को मना कर दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी ये घटना 20 दिसंबर की सुबह एमजी रोड पर हुई। पुलिस ने बताया कि उन्हें फायरिंग की घटना में एक महिला के घायल होने की जानकारी मिली।

महिला के पति दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी कल्पना (25) गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी और दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले तुषार ने उसे गोली मार दी। अपनी शिकायत में पति ने बताया कि उसकी पत्नी 19 दिसंबर को काम पर गई थी और रात करीब एक बजे उसने उसे फोन करके बताया कि उसे गोली लग गई है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया, "दिल्ली के रहने वाले दो लोगों तुषार (25) और शुभम (24) को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में तुषार ने कबूल किया कि वे कल्पना नाम की महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने बार-बार उसके शादी के प्रपोजल ठुकरा दिए थे।"