Breaking News

'मनरेगा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे', CWC मीटिंग के बाद बोले राहुल गांधी     |   जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन ओजीडब्ल्यू पर पीएसए के तहत मामला दर्ज     |   उन्नाव रेप पीड़िता CBI अधिकारियों से मुलाकात के लिए CBI दफ्तर रवाना     |   महाराष्ट्र: AIMIM ने नगर निगम चुनाव में 13 उम्मीदवार उतारे, मुंबई में 7 उम्मीदवार मैदान में     |   कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमले को लेकर सख्त रुख, MHA ने JKSA को दी जानकारी     |  

इंदौर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, दो नाबालिगों समेत चार लोग गिरफ्तार

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे आजाद नगर इलाके में घटी।

डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पीड़ित नीरज को दिल में चाकू मारा गया था और अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। नीरज और उसके दोस्त रितेश पर चार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था। नीरज के सिर पर भी चाकू के घाव लगे थे।

पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। अधिकारी ने बताया, "हमने एक घंटे के भीतर कुछ हमलावरों की पहचान कर ली और घटना में शामिल नाबालिग हमलावर को पकड़ लिया।" पूछताछ के दौरान, किशोर ने बताया कि पीड़ित ने तीन-चार दिन पहले उसी सड़क पर उसे थप्पड़ मारा था।

उस समय मृतक नशे में था और गुरुवार रात उसे देखकर आरोपियों ने बदला लेने की ठान ली। उसने अपने पड़ोस के तीन अन्य लोगों को बुलाया और नीरज पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि वे आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।