नई दिल्ली: लाल किले में चल रहे जैन धार्मिक अनुष्ठान के दौरान एक बड़ी चोरी सामने आई है। यहां करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का सोने और हीरे से जड़ा कलश चोरी हो गया। घटना ने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चोर की नज़र उस कलश पर पड़ी
जानकारी के अनुसार चोरी हुआ कलश कारोबारी सुधीर जैन का है। यह कलश 760 ग्राम सोने से बना था और इसमें करीब 150 ग्राम कीमती रत्न जैसे हीरा, माणिक और पन्ना जड़े हुए थे। सुधीर जैन इसे रोज़ पूजा के लिए अपने घर से लेकर आते थे। घटना के दिन जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, भीड़ का ध्यान उनकी तरफ़ चला गया। इसी अवसर का फायदा उठाकर चोर ने मंच से कलश गायब कर दिया।
भीड़ और सुरक्षा में चूक
यह धार्मिक कार्यक्रम 15 अगस्त पार्क, लाल किला परिसर में 28 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलेगा। आयोजन में शामिल श्रद्धालु पारंपरिक वस्त्र पहनते हैं, जिससे चोर आसानी से भीड़ में घुल-मिल गया। भारी सुरक्षा के बावजूद चोरी हो जाना सुरक्षा प्रबंधों की खामियों को उजागर करता है।
CCTV ने दिया सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। उसमें संदिग्ध व्यक्ति कई दिनों से श्रद्धालु बनकर कार्यक्रम में आता-जाता दिखाई दिया। चोरी वाले दिन उसने भीड़ का फायदा उठाकर कलश लेकर फरार हो गया।
पुलिस कर रही कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाने में ई-एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसीपी शंकर बनर्जी की अगुवाई में विशेष टीम मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।