Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

इंदौर में सड़क पर रहने वाले कुत्ते की मनाई गई तेरहवीं, परोसा गया जलेबी-दूध-रोटी

Madhya Pradesh: उसके पास छत नहीं थी, कोई औपचारिक नाम नहीं था, ना कोई उसका मालिक था। फिर भी वो सैकड़ों दिलों पर राज करता था। वो मध्य प्रदेश में इंदौर के विजय नगर के लोगों का चहेता था। सड़क को ही अपना घर बनाने वाले इस भरोसेमंद कुत्ते को लोग प्यार से कालू बुलाते थे। कालू नहीं रहा। लोगों को भारी दुख पहुंचा। कालू को सम्मान देने के लिए उन्होंने अनूठा फैसला किया और उनकी तेरहवीं मनाई, जो अमूमन इंसानों के लिए मनाई जाती है।

दूध, रोटी, पनीर, जलेबी, पेडिग्री, दही और छाछ कालू के पसंदीदा थे। तेरहवीं की दावत में सबकुछ परोसा गया। कालू लगभग 15 साल तक मोहल्ले की रखवाली करता रहा। कई लोगों के लिए सड़क पर चलते-फिरते अभिभावक की भूमिका निभाता रहा।

लोगों ने बताया कि कुत्ते बेशक बोल नहीं पाते, लेकिन समझते सबकुछ हैं। जब वो छोड़ कर चले जाते हैं तो दिल के टुकड़े-टुकड़े कर डालते हैं। कालू हर परिवार का ख्याल रखता था और बदमाशों को खदेड़ भगाता था। यही वजह थी कि उसे हर किसी से प्यार और सम्मान मिलता रहा।