उत्तराखंड के रामनगर में श्री हनुमान धाम श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में उभरा है। स्थानीय लोगों और मंदिर अधिकारियों के अनुसार, ये दुनिया का एकमात्र मंदिर है जहां भगवान हनुमान के सभी 21 दिव्य स्वरूपों के एक साथ दर्शन किए जा सकते हैं।
ये तीर्थ धाम 'इच्छा पूर्ति' के नाम से भी मशहूर है। इस पवित्र स्थान पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। यहां वे अटूट आस्था के साथ बजरंग बली को अपनी मुराद लिखकर देते हैं। हर साल यहां लाखों लोग आते हैं। ये मंदिर कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पास है। यहां आने वाले ज्यादातर लोग मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचते हैं।