Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब यात्रा की शुरुआत

हेमकुंड साहिब यात्रा की शुरुआत आज से हो चुकी है। 

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने कहा, आज से श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होगी। गुरुद्वारे से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह संतों को विदा करेंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक गुरुद्वारे में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संत शाम को श्रीनगर के गुरुद्वारे में विश्राम करेंगे। 23 मई की सुबह संत फिर प्रस्थान करेंगे और 24 मई को गुरुद्वारा गोविंद घाट पहुंचेंगे और शाम को सभी संत गोविंद धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। 25 मई को संत हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे प्रार्थना शुरू होगी और 12.30 बजे पहला गुरदास किया जाएगा।'

हेमकुंड साहिब तीर्थस्थल रेशम समुदाय के लिए लोकप्रिय है। दुनिया भर से लोग यहां आते हैं। हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास समुद्र से 15,000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर है।