Breaking News

बिहार पुलिस की CID ने दुलारचंद यादव हत्याकांड का जिम्मा संभाला     |   चंद्रशेखर आज़ाद को राहत, राउज़ कोर्ट ने आपराधिक शिकायत खारिज की, बताया गैर-स्वीकार्य     |   ग्रीस के क्रीट द्वीप पर फायरिंग की घटना, दो लोगों की मौत और दस घायल, पुलिस ने जांच शुरू की     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से 4 नवंबर तक करेंगी उत्तराखंड का दौरा, राज्य में कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल     |   दुलारचंद हत्याकांड में EC की बड़ी कार्रवाई, SP समेत 4 अफसरों का तबादला, 1 सस्पेंड     |  

कुमाऊं को मिली नई उड़ान, धामी सरकार की हेली सेवा बनी विकास और विश्वास की पहचान

Nainital:  सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में हेली सेवा शुरू हो जाने से राहगीरों के चेहरों में मुस्कान देखी जा रही है।

बता दें कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ की गई कुमाऊं हेली सेवा आज पर्वतीय जनजीवन में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। हल्द्वानी से चम्पावत, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, बागेश्वर और अल्मोड़ा तक शुरू हुई इस सेवा ने न केवल यात्रियों की घंटों की सड़क यात्रा को मिनटों में बदल दिया है, बल्कि कनेक्टिविटी के नए आयाम भी स्थापित किए हैं।

पहाड़ी इलाकों की दुर्गमता अब धीरे-धीरे इतिहास बन रही है। पहले जहां लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई घंटे लगते थे, वहीं अब यह यात्रा सुविधाजनक और समय की दृष्टि से किफायती हो गई है। यात्रियों में इस सेवा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे इसे “सरकार की दूरदर्शी पहल” और “पहाड़ की जरूरत” बता रहे हैं।

धामी सरकार की यह हेली सेवा न केवल आम नागरिकों के जीवन को सरल बना रही है, बल्कि पर्यटन को भी नई उड़ान दे रही है। अब पर्यटक सीमांत जिलों की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहरों तक आसानी से पहुंच पा रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हो रही है।

यह सेवा “नए उत्तराखंड, सुरक्षित उत्तराखंड और सशक्त उत्तराखंड” के उस विज़न को साकार कर रही है, जिसमें विकास का लाभ पहाड़ के हर कोने तक पहुंचे और यही इस हेली सेवा की सबसे बड़ी सफलता है।