Breaking News

बिहार पुलिस की CID ने दुलारचंद यादव हत्याकांड का जिम्मा संभाला     |   चंद्रशेखर आज़ाद को राहत, राउज़ कोर्ट ने आपराधिक शिकायत खारिज की, बताया गैर-स्वीकार्य     |   ग्रीस के क्रीट द्वीप पर फायरिंग की घटना, दो लोगों की मौत और दस घायल, पुलिस ने जांच शुरू की     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से 4 नवंबर तक करेंगी उत्तराखंड का दौरा, राज्य में कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल     |   दुलारचंद हत्याकांड में EC की बड़ी कार्रवाई, SP समेत 4 अफसरों का तबादला, 1 सस्पेंड     |  

लखनऊ के जायके को यूनेस्को की मान्यता, PM मोदी ने की अपील

PM Modi: यूनेस्को द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी को ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ की सूची में शामिल किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आकर इस शहर की विशिष्टता को जानने की अपील की।

मोदी ने कहा कि लखनऊ जीवंत संस्कृति का पर्याय है, जिसके मूल में एक शानदार पाककला संस्कृति है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे खुशी है कि यूनेस्को ने लखनऊ की इस (पाक) कला को मान्यता दी है और मैं दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आकर इसकी विशिष्टता को जानने का आह्वान करता हूं।’’

उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक पोस्ट के जवाब में कहा कि लखनऊ को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ घोषित किया जाना ‘‘इसकी विशिष्ट पाककला विरासत और भारत की समृद्ध पाककला परंपराओं में इसके अमूल्य योगदान को मान्यता देना है।’’

मंत्री ने कहा कि यह सम्मान लखनऊ के वैश्विक कद को बढ़ाता है तथा इसे जायके और संस्कृति के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करता है।