Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर आई सीएम धामी की प्रतिक्रिया, बोले- एक भारत 'श्रेष्ठ भारत' की सोच

Uttarakhand: मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कोई कमेटी बनाई हैं. यह कदम सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के एक दिन बाद आया है. अब वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है. धामी ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कहा कि पीएम मोदी की देश को विकास की ओर ले जाने की सोच है. एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच है.

सीएम ने कहा कि दुनिया का नेतृत्व भारत करें दुनिया का अग्रणी देश भारत बने. उसी दिशा में वन नेशन, वन इलेक्शन लेकर जो अवधारणा है. ये निश्चित रूप से देश को अग्रसर करने वाली है और उन्नति की ओर ले जाने वाली है. सीएम धामी का कहना है कि रामनाथ कोविंद जैसे व्यक्ति जिनका इतना लंबा अनुभव रहा है देश के राष्ट्रपति रहे हैं तो निश्चित रूप से ही उनका इस पद को स्वीकार इस करना इस दायित्व को लेना यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है, और हम इसका स्वागत करते हैं. 

वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा की वन नेशन, वन इलेक्शन का निर्णय देश और देशवासियों के हित में है. लोकसभा और विधानसभा के जब भी चुनाव हुए हैं तो आचार संहिता के कारण ही विकास कार्य प्रभावित होते हैं. जनता को नुकसान होता है. चुनाव में बार-बार पैसा खर्च होता है, और प्रशासनिक अमला भी चुनावी गतिविधियों में व्यस्त रहता है. ऐसे में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर प्रधानमंत्री जी द्वारा जो विवेकपूर्ण निर्णय लिया गया है उसका स्वागत करते हैँ.

वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि ख्याल अच्छा है अगर सरकार गंभीरता के साथ बिल लेकर आती है, और व्यापक चर्चा करती है तो फिर ही तस्वीर साफ हो पाएगी क्योंकि यह तकनीकी मामला है, लेकिन वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत ही अच्छा है. इसके व्यावहारिक पहलुओं को देखना होगा की धरातल पर कितना सटीक बैठता है, अगर कोई सरकार बीच में गिर जाती है तो उसका क्या होगा, ऐसे ही कई दूसरे पहलू भी हैं चर्चा के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.